Wednesday, May 29, 2019

यही है जिन्दगी

Motivational

यही है जिन्दगी

This-is-life, Motivation
This-is-life
My YouTube Link

v अक्सर जब हम किसी से बात करते हैं तो केवल अपनी बातों को ही प्राथमिकता देते हैं। हम दूसरों की बातों को अहमियत देते ही नहीं। यह गलत है।
v जब भी ऐसा होता है तो सम्बन्धों में दरार आने लगती है। ऐसे में दूसरों को लगने लगता है कि हम उसके दु:ख दर्द को बिना समझे केवल अपनी व्यथा ही अलापते रहते है लिहाजा दूसरों की समस्याएँ भी सुनने और समझने की कोशिश करें।
v अगर आप सिर्फ अपनी समस्याओं के बारे में लोगों से बात करेंगे तो आपकी छवि नकारात्मक बन जाएगी। ऐसे में लोग आपको नजरअंदाज करना शुरू कर देंगे। बेहतर होगा कि ऐसे हालात से बचे।
v आपकी की तरह दूसरे भी समस्याओं से जूझते हैं। ऐसे में जब वह आपके पास आते है तो मकसद होता है थोड़ी देर के लिए अपने दूखों से दूर होना। बेहतर होगा कि हम यह कोशिश करें कि अपनी समस्याओं से भी बाहर निकलें और दूसरों को उनकी समस्याओं से उबारने में मदद करें।

This is life

v Often when we talk to someone, they only give priority to their talk. We do not give importance to the things of others. this is wrong.
v Whenever this happens, relations start to crack. In this way, others start to feel that we do not understand their grief pain only by their own distress, so try to understand and understand the problems of others.
v If you just talk to people about your problems then your image will become negative In this case people will start ignoring you. It would be better to survive such situations.
v Like you, other people also suffer from problems. In such a way, when it comes to you, the motive is to be away from your misfortunes for a while. It would be better to try that we also get out of our problems and help others overcome their problems.


रोना समय की कमी का

Cry of time, Motivation

v समय की कमी का रोना रोते हुए लोगों को आपने भी देखा होगा। ऐसे में जब हमें ऐसे लोग मिलते हैं जो हर काम समय पर पूरा कर लेते हैं। उन्हें देखकर ताज्जुब इसी बात का होता है कि कैसे वह अपने काम की योजना बनाते है।
v इन बातों का कोई मतलब नहीं है कि हमें काम करने के लिए समय कम मिलता है। वक़्त सबके लिए एक जैसी रफ्तार से ही चलता है। फर्क होता है तो इस बात में कि खुद हम कैसे काम को करते हैं।
v काम शुरू करने से पहले कोशिश करनी चाहिए कि हम इस बात को समझ लें कि हमें करना क्या है? पूरी जानकारी के साथ शुरू किया गया काम आराम से और समय से पूरा हो जाता है जबकि आधी-अधूरी जानकारी के साथ शुरू किए गए काम में जरूरत से ज्यादा समय लगता है।
v इस बात का भी ख्याल रखें कि हम काम को कैसे कर रहे है यानि कि हमारी काम करने की रफ्तार कितनी है और कैसी है। अगर हम खुद वक़्त पर काम पूरा करने के लिए गंभीर नहीं हैं तो काम समय पर पूरा हो ही नहीं सकता।

Cry of time


v You have also seen people crying for a shortage of time. In such a situation, when we meet people who complete their work on time. Seeing them, surprisingly, this is how they plan their work. 
v There is no point in the fact that we get less time to work. At the same time everyone walks at a similar pace. If there is a difference then in the matter of how we ourselves do the work.
v Before trying to start the work, we should try to understand what we have to do. Work started with complete information is done comfortably and timely, whereas work started with half-incomplete information takes longer than necessary. 
v Take care of how we are doing the work i.e. how much speed is our work and how it works. If we are not serious enough to complete our work on time, then work can not be completed on time.

समझें आज का

Understand today's, Motivation

Understand today's


v आज का जो समय हमारे सामने हैं हमें उसके हर लम्हे की कीमत समझनी चाहिए। कितने ऐसे काम हैं जो हमें पूरे करने है। अनगिनत चुनौतियों से भरी जिन्दगी का सामना करने की ताकत हमें अपने वर्तमान से ही मिलती है।
v हमें आज का महत्व समझना चाहिए। यदि हम इस पल को व्यर्थ जाने देंगे तो हो सकता है कुछ हासिल करने के कई मौके गवा दें।
v हमें यह पता नहीं होता है कि आने वाले दिन में हमारे लिए क्या होगा। हो सकता है आज का दिन हमारे लिए कुछ ऐसा लेकर आए जिससे हमारी दुनिया खुशियों से भर जाए। हो सकता है कि आज के बाद जिन्दगी नया मोड़ ले और हमारा साथ दें।
v हर दिन अपने आप में कुछ न कुछ नया लेकर आता है और हमें यह जानकर चलना चाहिए कि आज के दिन हमारे साथ सब यही होगा।
v जरूरी है तो बस आज के लिए जीना। अगर हम पिछली बातों को दोहराएगें तो कभी आज के लिए न सोच पाएँगे न ही जी पाएँगे। इसलिए हमेशा जिन्दगी को आज के नजरिए से देखना और समझना चाहिए।

Understand today's

v The time of today is in front of us, we should understand the value of each of them. There are so many things that we have to fulfill. We have the power to face life filled with countless challenges, from our present.
v We must understand the importance of today. If we let this moment go in vain, then maybe we can sing for many occasions.
v We do not know what will happen to us in the coming days. It may be possible that today's day brings something like that to our country that is filled with happiness. It may be that after this day, life takes a new turn and join us together.
v Every day brings something new in itself and we should know that this is the same with us all day.
v If necessary then just live for today. If we repeat the previous things, then we will never think for today and we will not be able to live. Therefore, we should always look and understand life from today's perspective.
     अगर आपको मेरा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तो एवं रिश्तेदारों को अवश्य share करें ताकि वे भी इसका लाभ उठा पाए। अगर आपके पास भी कोई Motivational Article या कोई Thought हो तो आप अपना नाम एवं Photo के साथ मेरे ई-मेल – madanjeet07@gmail.com पर send करें, मैं इसे अपने Blog पर आपके नाम एवं Photo के साथ Publish करुगा। अगर आपके पास कोई सुझाव हो तो Comment Box में comment करें मैं इसे अवश्य ही पालन करूगा।
If you have enjoyed this article of mine, then be sure to share it with your friends and relatives so that they too can take advantage of it. If you have any Motivational Article or any Thought then send it to my e-mail with your name and photo - at madanjeet07@gmail.com, I will publish it on your blog with your name and photo. If you have any suggestions, comment in the Comment box, I will definitely follow it.
 इसे भी पढ़ें ----






Read also ----




By: - FACE Classes


No comments:

Post a Comment

वर्तमान में जीने की कला सीखें

YouTube वर्तमान में जीने की कला सीखें विगत की चर्चा करते हुए हम प्राय: यह भूल जाते हैं कि अतीत एक स्वपन है। वर्तमान के लिए इस...