Sunday, March 17, 2019

My Massage


मेरा संदेश

My Massage
My Massage
भूमंडलीकरण के दौर ने एक नए मौसम को चुपके से हमारे जीवन – जगत में प्रवेश करा दिया है जिसे हम पहचानने से इंकार भले करें – स्वीकार जरूर कर रहे है। पहचान से इंकार और स्वीकार को अंगीकार का यह अद्भूत संयोग है। हमारा मानना है की भूमंडलीकरण ने कैरियर के लिए जिस तरह के मायाजाल का सृजन किया है उसे सही तरीके से पहचानने की जरूरत है। भ्रम और भ्रांति के कारण इस नए अजस्त्र संभावनाओं वाले अवसर को हम समझ ही नहीं पाते। पारंपरिक तौर तरीके के कैरियर लगातार छीनते और सिकुड़ते जा रहे हैं तो कैरियर के नए अकल्पनीय क्षेत्र अस्तित्व में भी आए है। इन नए क्षेत्रों में ग्लैमर है, काम का सुकून है, निरंतर आगे बढ़ने के असंख्य अवसर हैं और है असीमित आय। बदलता युग एक जगह बैठकर स्थायी नौकरी करने का नहीं – नित्य नयी संभावनाओं को टटोलने और आय के स्त्रोत ढूंढने का है। इसकी सही नब्ज पहचान जाने वाले ऐसा कर भी रहे है। इसके उदाहरण मात्रात्मक रूप से कम भले दिख रहे हों पर आने वाला समय इन्हीं का है।

दुनिया में हर व्यक्ति अच्छा कमाने और खाने की चाह रखता है। अक्सर माता – पिता या विद्यार्थी सवाल करते हैं और जानना चाहते हैं कि किस कैरियर या नौकरी में मोटी तनख्वाह पा सकते है। इसका जवाब यही होना चाहिए कि कैरियर में अच्छी तरक्की पाने या ज्यादा कमाने के लिए यह कतई जरूरी नहीं कि कोई खास जॉब या इंडस्ट्री ही जॉइन की जाए। सच तो यह है कि किसी भी काम में यदि पूरी दिलचस्पी ली जाए और खूद को उसके लिए समर्पित कर दिया जाए तो अच्छी आय सुनिश्चित की जा सकती है। कुछ लोग सोच सकते है कि मनपसंद जॉब मिलने पर ही दिल लगाकर काम किया जा सकता है और अच्छा पैसा कमाया जा सकता है लेकिन एक सच यह भी है कि जो भी काम आपके हाथ में आए, यदि उसे दिल लगाकर किया जाये तो निश्चित रूप से वह मजबूत आर्थिक स्थिति का आधार बनता है।

यदि आपको ऐसा कोई काम मिला हो जिसमें आपकी दिलचस्पी न हो, तो यह सोचकर उसमें मन लगाइए कि कम से कम आपके पास काम तो है। काम कोई भी हो, उसे अपनी पूरी क्षमता और योग्यता से करिए। अपनी तरफ से अच्छे से अच्छा काम करने का प्रयास करना चाहिए। जो चीज़ नहीं आती है, उसे सीखिए । उत्साह दिखाइए और उसे पहल कीजिए। ऐसा करने से संतुष्टि मिलती है और संभव है कि आपकी रूचि का काम आपको मिल जाए। जॉब (काम) को बोझ समझने से बेहतर है कि उसे खेल समझकर पूरा करें। यदि आप काम को शौक से न कर पाएं, तो अपने शौक को ही काम बना लीजिए । सफलता या असफलता की चिंता न करते हुए अपनी तरफ से पूरा प्रयास करते रहना चाहिए । सच्चे मन से की गई कोशिश का अपना महत्व होता है। लगन, विश्वास और परिश्रम से जो हासिल होगा, वह बैंक बैलेन्स से कही बढ़कर साबित होगा।
ढेर सारी शुभकामनाओं और हार्दिक बधाइयों के साथ !

मदन जीत कुमार

My Massage


The era of globalization has secretly entered a new season into our life-world, which we must refuse to acknowledge - is certainly accepting. This amazing coincidence of acceptance and acceptance of identity is a wonderful combination. We believe that the need for identifying the kind of corruption that globalization has created for the career needs to be recognized correctly. Due to illusions and misconceptions, we cannot understand the opportunity of these new astral possibilities. If the traditional way of career continues to snatch and shrink, then the new unimaginable area of the career has also come into existence. Glamour in these new areas, the ease of work, there are innumerable opportunities to move forward and unlimited income The changing age is not to sit in one place and do not have a permanent job - to find new opportunities and to find the source of income. Knowing the correct pulse of it is also doing this. Examples of this may be shown in quantitative terms, but it is time for them to come.

Everyone in the world wishes to earn and eat well. Often parents or students ask questions and want to know which career or job can earn a lot of pay. The answer should be that it is not necessary to join a particular job or industry to get a good career growth or earn more. The fact is that if any interest is taken in any work and the self is dedicated to it then good income can be ensured. Some people may think that working only after getting a desired job can be done and a good money can be earned, but there is a truth that whatever work comes into your hands, if it is done by heart, then surely It forms the basis of a strong economic situation.

If you have found a job that you are not interested in, think of it at least that you have work. Do any work, do it with your full potential and ability. We should strive to do good work from our side. Learn what does not come, learn it Show enthusiasm and take the initiative. It is satisfying to do so and it is possible that you find your work of interest. It is better to understand the burden of the job (work) as a game to complete it. If you can not work with hobbies, then make your hobby work. While not worrying about success or failure, you should do your best. The effort made with true mind has its own importance. What will be achieved through passion, reliance and hard work, will prove to be more than the bank balance.
With lots of good luck and warm greetings!
By :- Madan Jeet Kumar


4 comments:

वर्तमान में जीने की कला सीखें

YouTube वर्तमान में जीने की कला सीखें विगत की चर्चा करते हुए हम प्राय: यह भूल जाते हैं कि अतीत एक स्वपन है। वर्तमान के लिए इस...