Tuesday, June 4, 2019

वर्तमान में जीने की कला सीखें



YouTube

वर्तमान में जीने की कला सीखें


विगत की चर्चा करते हुए हम प्राय: यह भूल जाते हैं कि अतीत एक स्वपन है। वर्तमान के लिए इसका कोई उपयोग नहीं है। भविष्य भी एक स्वप्न ही है, लेकिन वह हमारी राय में होता है। जबकि भूत हमारी नियंत्रण से दूर होता है। इसलिए भविष्य को सुखद बनाने के लिए वर्तमान को कभी हाथ से नहीं जाने देना चाहिए।
    
वर्तमान-में-जीने-की-कला-सीखें



वर्तमान में जीने की कला सीखें

मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि हमारे अन्तर्मन में जो भाव चलता रहता है वही स्वप्न के रूप में सामने आता है। इसलिए हमें सकारात्मक दृष्टि से किसी भी विषय पर सोचना चाहिए। जीवन को सफल बनाने के लिए यही उचित है कि हम सुनहरे भविष्य का सपना देखें। उसी के मुताबिक अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करें। वर्तमान कठोर है, भविष्य अनिश्चित, एक हमारे हाथ में होता है जबकि दूसरा कोसों दूर। अतः जो हमारे हाथ में है, उसी का सेवन (उपयोग) करें। संस्कृत में कहा भी गया है कि
     “ यों ध्रुवानी परित्यज्य अध्रुवानी निषेवते |
     ध्रुवानी तस्य नष्यन्ती अध्रुवण नष्टमेव ही ||”
अर्थात जो निश्चित को छोड़कर अनिश्चित का सेवन करता है, उसका निश्चित भी नष्ट हो जाता है, अनिश्चित तो नष्ट है ही।

अतीत चाहे दुखद क्यों न हो उसकी स्मृतियाँ सुखद होती है, परंतु वे हमारी किस काम की? बहुत से हमारे जैसे व्यक्ति भविष्य से घबड़ाकर उन्हीं स्मृतियों में गोते लगाते हुए अपने वर्तमान को चौपट कर लेते है। भविष्य के निर्माण के लिए अतीत का अध्ययन जरूरी है। इससे गलती को सुधारने का मौका मिलता है। विगत में हुई लगती पर चिंता के बजाए चिंतन करना सीखना चाहिए। भविष्य की शोभा वर्तमान में ढलने में होती है। ऐसा नहीं हो कि हम रोज – रोज नई – नई योजनाएँ ही बनाते रहें, कल्पना कर – कर के ही सुख से रहें। ऐसी परिस्थिति में जो परिश्रम, लगन, उत्साह हमने उन योजनाओं को बनाने में लगाया था वह खत्म हो जाएगा। हम यह मानने लगेगे कि तैयार योजना हमारे वश से बाहर की चीज़ है।

भविष्य पर अधिक विश्वास करनेवाले अपने वर्तमान को कष्टमय बना लेते है। मसलन यदि हम कोई परीक्षा देते है तो जब तक उस परीक्षा में अंतिम रूप से चयनित नहीं हो जाते है तब तक तैयारी करते रहना चाहिए। ऐसा नहीं हो कि अंतिम चयन से पहले ही हम सफलता के प्रति आश्वस्त हो तैयारी छोड़ दें। ऐसी स्थिति में अनुकूल परिणाम न आने पर हम अवसाद (डिप्रेसन) का शिकार होंगे और हमारा अगला परिणाम भी प्रवाहित होगा। यदि हम भविष्य को बनाने वाली परीक्षा के प्रति प्रतिबद्ध बने रहेंगे तो भविष्य हमारी आज्ञाकारी बनकर जाएगा। अन्यथा, वह हमारा स्वामी बन जाएगा। भविष्य को वर्तमान न बनाना हमारी नियति बन जाएगी। भविष्य प्रकृति की अत्यंत महत्वपूर्ण देन है और जीवन का श्रेष्ठतम वरदान भी। हमारी आँखें सामने की ओर देखती हैं। जो पीछे की ओर देखता है,  वह प्रकृति के नियम के विरूद्ध विद्रोह करने का दोषी होता है।
     
वर्तमान-में-जीने-की-कला-सीखें
वर्तमान-में-जीने-की-कला-सीखें
भविष्य की कल्पनाओं को साकार करने के लिए हम वर्तमान में ही प्रयत्न करते हैं। फलतः वर्तमान और भविष्य एक सूत्र में बंध जाता है। वर्तमान और भविष्य के बीच नित्य (समवायी) संबंध है। जिस प्रकार जल और तरंग, शब्द और अर्थ, मिट्टी और घड़ा का संबंध है, ठीक उसी प्रकार वर्तमान और भविष्य का संबंध है।
     
भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए वर्तमान में हमें निरंतर प्रयत्नशील रहना चाहिए। यह सही है कि भविष्यरूपी स्वर्ग के लिए वर्तमान में ही गहरी नींव देनी पड़ेगी। भविष्यद्रष्टा बनने के लिए वर्तमान का स्त्रष्टा बनना परम आवश्यक है। हम वर्तमान में जितना श्रम करेंगे भविष्य का स्वरूप उतना ही निखरेगा। सैमुअल जौनसन ने ठीक ही लिखा है कि भविष्य को वर्तमान द्वारा खरीदा जा सकता है। भविष्य कही होता नहीं। उसको हम स्वयं अपने परिश्रम, लगन और उत्साह को निर्माण करते है। स्वप्न बनते हैं निर्माण सृजन की भावभूमि पर।
     
जब तक हम पूर्ण निष्ठा एवं विश्वास के साथ भविष्य कि निर्माण करने में प्रयत्नशील रहेंगे, तब तक भविष्य हमारी प्रतीक्षा करता रहेगा। हमारे लिए उसके द्वारा सदैव उन्मुक्त बने रहेंगे। अतः भविष्य को सुखद बनाने के लिए वर्तमान में जीने की कला सीखें।

Learn the art of living at present


Referring to the past, we often forget that the past is a selfishness. There is no use for the present. The future is also a dream, but it is in our opinion. Whereas the past is far from our control. Therefore, the present should never go hand in hand to make the future pleasant.

Psychologists believe that the spirit that keeps running in our mind comes in the form of a dream. Therefore, we should think positively about any topic. It is advisable to make life a success that we dream of a golden future. According to that, set the goal of your life. The present is rude, the future is uncertain, one is in our hands while the other is far away. So, use what is in our hands. It has been said in Sanskrit that
वर्तमान-में-जीने-की-कला-सीखें
वर्तमान-में-जीने-की-कला-सीखें

            “yon dhruvaanee parityajy adhruvaanee nishevate |
            dhruvaanee tasy nashyantee adhruvan nashtamev hee ||”
That is, whatever one chooses to be uncertain, it definitely destroys, its destiny is destroyed, it is destined to be uncertain.

Whether the past is tragic, its memories are pleasant, but what work of ours? Many people like us dread their future by diving in the same memories and dashing their present. The study of the past is essential for the future creation. This gives an opportunity to correct the mistake. Instead of worrying, it should be learned to contemplate the idea that happened in the past.
The beauty of the future is in the present time. It should not happen that we are constantly making new plans every day - keep thinking, imagine and live happily. In such a situation, the hard work, passion, enthusiasm that we put into making those plans will end. We will begin to believe that the prepared plan is something beyond our control.


People who believe more in the future, make their present to be painful. For example, if we take any exam, we should continue preparing till the final examination is done in that examination. It may not be that before the final selection we will be confident about success, leave the preparation. In such a situation, if we do not get favorable results, we will be suffering from depression and our next result will also flow. If we remain committed to future examinations, then the future will be obedient. Otherwise, he will become our master. Do not make the future a present, our destiny will become. The future is a very important gift of nature and the best gift of life also. Our eyes look at the front Who looks backwards, is guilty of revolt against the law of nature.


We currently try to realize the fantasies of the future. Consequently, the present and future bonds in a formula. There is a constant (combined) relationship between present and future. Just as the water and the wave, the word and the meaning, the soil and the pitcher are concerned, the same is the current and future relationship.
वर्तमान-में-जीने-की-कला-सीखें
वर्तमान-में-जीने-की-कला-सीखें

In order to make the future safer, we should be constantly trying. It is true that a future foundation for the future Paradise will have to give deep foundation. To become a prophet, becoming the creator of the present is absolutely necessary. The extent to which we will labor now, the nature of the future will be the same. Samuel Johnson has just written that the future can be bought by the present. The future does not happen. We create our own diligence, passion and enthusiasm. Dreams are created on the homeland of creation creation.

As long as we are striving to build a future with complete integrity and trust, the future will be waiting for us. He will always remain unmanned by us for him. So to learn the art of living at present to make the future enjoyable.

 अगर आपको मेरा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तो एवं रिश्तेदारों को अवश्य share करें ताकि वे भी इसका लाभ उठा पाए। अगर आपके पास भी कोई Motivational Article या कोई Thought हो तो आप अपना नाम एवं Photo के साथ मेरे ई-मेल – madanjeet07@gmail.com पर send करें, मैं इसे अपने Blog पर आपके नाम एवं Photo के साथ Publish करुगा। अगर आपके पास कोई सुझाव हो तो Comment Box में comment करें मैं इसे अवश्य ही पालन करूगा।
If you have enjoyed this article of mine, then be sure to share it with your friends and relatives so that they too can take advantage of it. If you have any Motivational Article or any Thought then send it to my e-mail with your name and photo - at madanjeet07@gmail.com, I will publish it on your blog with your name and photo. If you have any suggestions, comment in the Comment box, I will definitely follow it.
 इसे भी पढ़ें ----






Read also ----


v 

By: - FACE Classes



  

Wednesday, May 29, 2019

यही है जिन्दगी

Motivational

यही है जिन्दगी

This-is-life, Motivation
This-is-life
My YouTube Link

v अक्सर जब हम किसी से बात करते हैं तो केवल अपनी बातों को ही प्राथमिकता देते हैं। हम दूसरों की बातों को अहमियत देते ही नहीं। यह गलत है।
v जब भी ऐसा होता है तो सम्बन्धों में दरार आने लगती है। ऐसे में दूसरों को लगने लगता है कि हम उसके दु:ख दर्द को बिना समझे केवल अपनी व्यथा ही अलापते रहते है लिहाजा दूसरों की समस्याएँ भी सुनने और समझने की कोशिश करें।
v अगर आप सिर्फ अपनी समस्याओं के बारे में लोगों से बात करेंगे तो आपकी छवि नकारात्मक बन जाएगी। ऐसे में लोग आपको नजरअंदाज करना शुरू कर देंगे। बेहतर होगा कि ऐसे हालात से बचे।
v आपकी की तरह दूसरे भी समस्याओं से जूझते हैं। ऐसे में जब वह आपके पास आते है तो मकसद होता है थोड़ी देर के लिए अपने दूखों से दूर होना। बेहतर होगा कि हम यह कोशिश करें कि अपनी समस्याओं से भी बाहर निकलें और दूसरों को उनकी समस्याओं से उबारने में मदद करें।

This is life

v Often when we talk to someone, they only give priority to their talk. We do not give importance to the things of others. this is wrong.
v Whenever this happens, relations start to crack. In this way, others start to feel that we do not understand their grief pain only by their own distress, so try to understand and understand the problems of others.
v If you just talk to people about your problems then your image will become negative In this case people will start ignoring you. It would be better to survive such situations.
v Like you, other people also suffer from problems. In such a way, when it comes to you, the motive is to be away from your misfortunes for a while. It would be better to try that we also get out of our problems and help others overcome their problems.


रोना समय की कमी का

Cry of time, Motivation

v समय की कमी का रोना रोते हुए लोगों को आपने भी देखा होगा। ऐसे में जब हमें ऐसे लोग मिलते हैं जो हर काम समय पर पूरा कर लेते हैं। उन्हें देखकर ताज्जुब इसी बात का होता है कि कैसे वह अपने काम की योजना बनाते है।
v इन बातों का कोई मतलब नहीं है कि हमें काम करने के लिए समय कम मिलता है। वक़्त सबके लिए एक जैसी रफ्तार से ही चलता है। फर्क होता है तो इस बात में कि खुद हम कैसे काम को करते हैं।
v काम शुरू करने से पहले कोशिश करनी चाहिए कि हम इस बात को समझ लें कि हमें करना क्या है? पूरी जानकारी के साथ शुरू किया गया काम आराम से और समय से पूरा हो जाता है जबकि आधी-अधूरी जानकारी के साथ शुरू किए गए काम में जरूरत से ज्यादा समय लगता है।
v इस बात का भी ख्याल रखें कि हम काम को कैसे कर रहे है यानि कि हमारी काम करने की रफ्तार कितनी है और कैसी है। अगर हम खुद वक़्त पर काम पूरा करने के लिए गंभीर नहीं हैं तो काम समय पर पूरा हो ही नहीं सकता।

Cry of time


v You have also seen people crying for a shortage of time. In such a situation, when we meet people who complete their work on time. Seeing them, surprisingly, this is how they plan their work. 
v There is no point in the fact that we get less time to work. At the same time everyone walks at a similar pace. If there is a difference then in the matter of how we ourselves do the work.
v Before trying to start the work, we should try to understand what we have to do. Work started with complete information is done comfortably and timely, whereas work started with half-incomplete information takes longer than necessary. 
v Take care of how we are doing the work i.e. how much speed is our work and how it works. If we are not serious enough to complete our work on time, then work can not be completed on time.

समझें आज का

Understand today's, Motivation

Understand today's


v आज का जो समय हमारे सामने हैं हमें उसके हर लम्हे की कीमत समझनी चाहिए। कितने ऐसे काम हैं जो हमें पूरे करने है। अनगिनत चुनौतियों से भरी जिन्दगी का सामना करने की ताकत हमें अपने वर्तमान से ही मिलती है।
v हमें आज का महत्व समझना चाहिए। यदि हम इस पल को व्यर्थ जाने देंगे तो हो सकता है कुछ हासिल करने के कई मौके गवा दें।
v हमें यह पता नहीं होता है कि आने वाले दिन में हमारे लिए क्या होगा। हो सकता है आज का दिन हमारे लिए कुछ ऐसा लेकर आए जिससे हमारी दुनिया खुशियों से भर जाए। हो सकता है कि आज के बाद जिन्दगी नया मोड़ ले और हमारा साथ दें।
v हर दिन अपने आप में कुछ न कुछ नया लेकर आता है और हमें यह जानकर चलना चाहिए कि आज के दिन हमारे साथ सब यही होगा।
v जरूरी है तो बस आज के लिए जीना। अगर हम पिछली बातों को दोहराएगें तो कभी आज के लिए न सोच पाएँगे न ही जी पाएँगे। इसलिए हमेशा जिन्दगी को आज के नजरिए से देखना और समझना चाहिए।

Understand today's

v The time of today is in front of us, we should understand the value of each of them. There are so many things that we have to fulfill. We have the power to face life filled with countless challenges, from our present.
v We must understand the importance of today. If we let this moment go in vain, then maybe we can sing for many occasions.
v We do not know what will happen to us in the coming days. It may be possible that today's day brings something like that to our country that is filled with happiness. It may be that after this day, life takes a new turn and join us together.
v Every day brings something new in itself and we should know that this is the same with us all day.
v If necessary then just live for today. If we repeat the previous things, then we will never think for today and we will not be able to live. Therefore, we should always look and understand life from today's perspective.
     अगर आपको मेरा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तो एवं रिश्तेदारों को अवश्य share करें ताकि वे भी इसका लाभ उठा पाए। अगर आपके पास भी कोई Motivational Article या कोई Thought हो तो आप अपना नाम एवं Photo के साथ मेरे ई-मेल – madanjeet07@gmail.com पर send करें, मैं इसे अपने Blog पर आपके नाम एवं Photo के साथ Publish करुगा। अगर आपके पास कोई सुझाव हो तो Comment Box में comment करें मैं इसे अवश्य ही पालन करूगा।
If you have enjoyed this article of mine, then be sure to share it with your friends and relatives so that they too can take advantage of it. If you have any Motivational Article or any Thought then send it to my e-mail with your name and photo - at madanjeet07@gmail.com, I will publish it on your blog with your name and photo. If you have any suggestions, comment in the Comment box, I will definitely follow it.
 इसे भी पढ़ें ----






Read also ----




By: - FACE Classes


वर्तमान में जीने की कला सीखें

YouTube वर्तमान में जीने की कला सीखें विगत की चर्चा करते हुए हम प्राय: यह भूल जाते हैं कि अतीत एक स्वपन है। वर्तमान के लिए इस...