Saturday, March 23, 2019

जरूरी है सम्पूर्ण समर्पण

My YouTube channel
Motivational

नमस्कार दोस्तों,
हम सभी अपने जीवन में सफल होने के लिए ललायित रहते हैं। सफलता वो सुखद एहसास है जिसे मिलने के बाद हम अपने भावनाओं को अक्षरश: दूसरों को बता भी नहीं सकते । इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति, सब कुछ कर गुजरने को तैयार भी रहता है जिससे की वो सफल हो सके। सफलता के लिए सूत्र है । जिसमे से एक समर्पण भी महत्वपूर्ण है ।

Total-Dedication-is-Essential-for-Success
Total-Dedication-is-Essential-for-Success

सफल होना न होना स्वयं पर निर्भर होता है। यदि आप एक सफल व्यक्ति नहीं है तो इसके जिम्मेदार काफी हद तक आप स्वयं हैं। जीवन में हम सभी के पास अवसरों की कोई कमी नहीं होती । लेकिन इन अवसरो का समुचित लाभ न उठा पाना और अपनी असफलता के लिए दूसरों को दोषी ठहराने का कोई फायदा नहीं होता । सफलता के लिए महंगी योजनाओं पर धन खर्च करने की बजाय यह सुनिश्चित करना चाहिए कि किन उपायों को अपनाकर आप अपना लक्ष्य हासिल कर सकते हैं।


जीवन को कुछ इस तरह व्यस्थित करें ताकि लक्ष्य हासिल करने के लिए अधिक से अधिक समय मिल सके। उन लोगों जैसा न बने जो अपने बहुमूल्य जीवन का अधिकांश समय टी॰वी॰ प्रोग्राम या फिल्मे देखकर गवां देते हैं । इसके बजाय अपना पूरा समय ऐसे कामों में लगाना चाहिए जो लक्ष्य प्राप्ति में सहायक हो सके। उनकी तरह भी न बनें जो अपना कीमती समय ताश खेलकर या दूसरों से गप्पे लड़ाने में गुजार देते हैं। इस बात पर कभी भी भरोसा न करें कि किसी खास किस्म का ताबीज या धागा पहनने से या फिर किसी खास धातु की अंगूठी पहन लेने से सफलता मिल जाएगी।


हम जिस तरह के माहौल में रहते हैं हमारा जीवन उसी के अनुसार प्रभावित और परिवर्तित होता है। सफल लोगों के साथ जुड़कर तथा उनसे प्रेरणा लेकर हम उनकी कुछ विशेषताओं का अनुकरण कर सकते हैं। यह पूरी तरह से हमारे ऊपर है कि हम असफल लोगों के साथ जुड़ना चाहते हैं या फिर विजेता, सफल और खुशहाल लोगों के साथ ।


आत्मविसवास प्रदर्शित करने की प्रवृति को कुछ लोग घमंडी रवैया मानते हैं लेकिन सफलता, आत्मविश्वास, आत्मसम्मान, ईमानदारी और सकारात्मक रवैये के भाव में छिपी होती है। इन गुणों का न केवल स्वागत ही करना चाहिए बल्कि उनको प्रत्साहित भी करना चाहिए । व्यक्ति का चरित्र काफी मायने रखता है। जो कभी अपनी बात से नहीं मुकरता, लोग उस पर न सिर्फ हमेशा भरोसा ही करते हैं बल्कि उसे पूरा सम्मान भी देते हैं।




यह सोचने की बजाय कि लोग क्या कर रहे हैं, आपको खुद सही दिशा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना चाहिए । इसके लिए अपने रोल मौडल का अनुकरण करना चाहिए। यदि आप आशावादी व आत्मविश्वासी हैं और कठिन परिश्रम कर रहे है तो सब कुछ संभव है। आधे – अधूरे मन से काम करने वाले और असफल लोग आसानी से यह विश्वास कर लेते हैं कि उनके पास सफलता के गुण उन लोगों जैसे नहीं हैं जो मुश्किल से मुश्किल काम को भी हँसते – मुसकुराते हुए पूरी कुशलता के साथ सम्पन्न कर लेते हैं।

Total-Dedication-is-Essential-for-Success
Total-Dedication-is-Essential-for-Success


सफलता के साथ सम्पूर्ण समर्पण भी जुड़ा हुआ है। उपलब्धि और महानता प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्धता आवश्यक होती है। हासिल किए जाने वाले लक्ष्य को अपने जीवन के सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्यों के रूप में लिया जाना चाहिए। यह रवैया आपकी प्रगति और क्षमता को बढ़ाएगा।


किसी भी तरह के ज्ञान, कौशल या सफलता के लिए अथक परिश्रम उतरदायी होता है। किसी भी व्यक्ति के पास जन्म से ही ये सभी गुण नहीं होते । ये सभी लगातार मेहनत करने और पसीना बहाने के बाद हासिल होते हैं। अपनी क्षमता निखारने और विशेषता हासिल करने के लिए जुनून की तरह काम करना चाहिए । एक व्यक्ति के लिए दुनिया में उपलब्ध हर तरह के ज्ञान को प्राप्त कर पाना असंभव है।

मेरा संदेश

आप सब कुछ के ज्ञाता नहीं हो सकते। आप जहां पहुँचना चाहते हैं, उसके लिए जो जरूरी हो, आपको वही करना चाहिए । बड़े लक्ष्य को टुकड़ों में लेना चाहिए। सबसे पहले छोटे लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। एक – एक सीढ़ी चढ़ते हुए आप बड़े लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।

अभी नहीं तो कभी नहीं

याद रखें, ऊंची इमारत की शुरूआत नींव और निचले तलों के साथ होती है। बाद में एक – एक करके ऊँची मंज़िलें या तल जुडते चले जाते हैं। इस मामले में जानकार और विश्वसनीय सलाहकार की मदद मूल्यवान हो सकती है। उनका मार्गदर्शन, शिक्षा, प्रेरणा और सकारात्मक प्रभाव आपको नित नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है। पहले से सफल व्यक्ति से मार्गदर्शन भी आगे बढ़ाने में उपयोगी हो सकता है। आपने जिस क्षेत्र को भी अपना लक्ष्य बनाया, उसके लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें – सफलता आपकी राह देख रही है।

Total Dedication Is Essential for Success


We all are happy to succeed in our lives. Success is a pleasant feeling, after which we can not even tell our feelings to others. For this, every person is prepared to do everything by which he can be successful. The formula for success is One of which is dedication too important.
Total-Dedication-is-Essential-for-Success
Total-Dedication-is-Essential-for-Success


Not to be successful depends on self. If you are not a successful person, then you are responsible for that extent yourself. We all have no shortage of opportunities in life. But not to take proper advantage of these opportunities and to blame others for their failure is of no use. Instead of spending money on expensive plans for success, you should ensure that by following the steps you can achieve, you can achieve your goal.


Arrange life in such a way that it can get maximum time to achieve the goal. Do not be like those who lose most of their precious life watching TV programs or movies. Instead, you should devote your full time to work that can help achieve the goal. Do not become like them who spend a lot of time playing cards or playing gossip with others. Never believe that wearing a certain kind of amulets or thread or wearing a particular metal ring will help.


Our life is influenced and changed according to the kind of environment we live in. By joining successful people and motivating them, we can imitate some of their characteristics. It is completely up to us that we want to join the failed people or with the winners, successful and happy people.



Some people view the tendency of displaying self-esteem as arrogant attitude but are hidden in the sense of success, self-confidence, self-respect, honesty and positive attitude. These qualities should not only be welcomed but also exacerbated them. The character of the person matters a lot. Whoever does not bother with his talk, people do not only trust him but also give him complete respect.


Rather than thinking about what people are doing, you should do your best in the right direction. For this, your role model should be simulated. If you are optimistic and self-confident and are working hard, then everything is possible. Half - Those who work incomplete and easily fail to believe that they do not have the qualities of success like those who hardly laugh at hard work - they are able to finish with full skill in smiling.


Complete dedication is also associated with success. Commitment is required to achieve achievement and greatness. The goal to be taken should be taken as the most important objectives of our life. This attitude will increase your progress and ability.
Total-Dedication-is-Essential-for-Success
Total-Dedication-is-Essential-for-Success



 (When you do not mind working ...........

Tireless work is responsible for any kind of knowledge, skill or success. No person has all these qualities from birth. All these are achieved after hard work and excuses for perspiration. To act as a passion to refine your skills and attain specialty. It is impossible for a person to get all kinds of knowledge available in the world.


You can not be the knower of everything. For whatever you want to reach, you must do the same. The big goal should be taken in pieces. First of all, focus on small goals. One - climbing a ladder, you can achieve the big goal.


Maintain intimacy

Remember, the high building starts with the foundation and the lower floors. Afterwards one goes to the higher floors or the bottom. In this case the help of knowledgeable and reliable advisor can be valuable. Their guidance, education, inspiration, and positive effects can lead you to new heights. Guidance from a successful person can be useful in furthering the guidance. Do your best for the area you have made your goal - success is your way.

By:- Madan Jeet Kumar


1 comment:

वर्तमान में जीने की कला सीखें

YouTube वर्तमान में जीने की कला सीखें विगत की चर्चा करते हुए हम प्राय: यह भूल जाते हैं कि अतीत एक स्वपन है। वर्तमान के लिए इस...