Sunday, February 17, 2019

हम और हमारा परिवार



हम और हमारा परिवार 







1.हमारी ज़िंदगी में सबसे ज्यादा अहमियत परिवार की होती हैं। हमारा परिवार ही हमारे अंदर सामाजिक मूल्यों का विकास करता हैं और जीवन की पहली पाठशाला भी तो परिवार ही होता हैं।


2.हमें अच्छा इंसान और देश के प्रति ईमानदार नागरिक बनाने में भी परिवार का ही योगदान होता है । हमारे अच्छे और बुरे समय में सबसे पहले अगर कोई हमारी सहायता के लिए पहुचता है तो वह भी हमारे परिवार के सदस्य होते हैं ।

3.बजाए यह सोचने के लिए हम परिवार से है या परिवार हम से है, सोचना यह चाहिए के हम परिवार की खुशी के लिए क्या करते है और हर तकलीफ सहते हैं ताकि अपने परिवार को हर खुशी दे सके।

4.अपने परिवार के लिए कोशिश करनी चाहिए के हम उन्हें भी समय दें। परिवार के लिए अपना प्यार और जो तकलीफ़े सही हों उसका एहसास उन्हे एहसास जताकर नहीं उनके प्रति अपना प्यार दिखाकर करना चाहिए ।


The most important thing in our life is to the family. Our family develops 
social values ​​within us and the first school of life is also a family.

The family also contributes to making us good citizens and honest citizens of 
our country. In our good and bad times, if someone comes to our aid, then they
 are also members of our family.
                                                             
Instead of thinking that we are from the family or the family is from us, we
need to think that what we do for the happiness of the family and endure
every problem so that every family can be happy.  

We should try for our family that we also give them time. Do not realize their
love for family and the miseries that are right, but do not realize their 
love for them.
By - madan Jeet Kumar 

facemadanjeet.blogspot.com

1 comment:

वर्तमान में जीने की कला सीखें

YouTube वर्तमान में जीने की कला सीखें विगत की चर्चा करते हुए हम प्राय: यह भूल जाते हैं कि अतीत एक स्वपन है। वर्तमान के लिए इस...