Saturday, May 4, 2019

हर पल हर व्यक्ति महत्वपूर्ण



Motivational  My YouTube Channel

हर पल हर व्यक्ति महत्वपूर्ण


motivational, inspirational life changing
motivational, inspirational life changing

यदि आप अपने को एक खुले दिमाग का व्यक्ति मानते हैं और साथ ही दूसरों के भिन्न विचारों के प्रति असहिष्णुता का भाव रखते हैं तो यह एक विरोधाभास है। अरस्तू ने कहा है- मैं दुश्मनों पर विजय प्राप्त करने के वाले की बजाय अपनी कामनाओं पर जीत हासिल करने वाले को अधिक बहादुर मानता हूँ।

Every person every moment is important

If you consider yourself to be an open minded person as well as a sense of intolerance towards different thoughts of others, then this is a contradiction. Aristotle has said - I believe that winning the victories over enemies is more brave than the one who conquers the enemy.

बहस का कोई अंत नहीं होता जितना उसे बढ़ाया जाए वह उतनी ही बढ़ती जाती है। सबसे अच्छा यही है कि जितना हो सके इससे बचने की कोशिश की जाए। हम बहुत से लोगों से मिलते है, इनमें कई मुलाकातों के प्रभाव दूरगामी होते हैं। ऐसी परिस्थितियाँ अनायास ही हमारे सामने आ जाती है और इसके लिए कोई तैयारी भी नहीं की जा सकती।

There is no end to the debate, the more it gets extended, the more it increases, the more it increases. The best is to try to avoid it as much as possible. We meet many people, many of these meet-up effects are far-reaching. Such situations unintentionally appear in front of us and no preparation can be made for this.

इसलिए जरूरी है कि हम अपना व्यवहार सदैव अच्छा रखें। आज से यह सोचिए कि जीवन में हर पल तथा हर व्यक्ति महत्वपूर्ण होता है। अपनी सोच, सपने और महत्वाकांक्षा का सदैव ध्यान रखिए, यही आपकी भावी सफलता के आधार है। किसी को कोई चीज़ जादू की तरह नहीं मिलती और न सिर्फ भाग्य भरोसे काम व्यवस्थित होती हैं। बल्कि हम पाने सतत प्रयास से ही परिस्थितियों को अपने अनुरूप बनाते हैं। अगली बार जब भी आप किसी से मिलने जाएँ तो वहाँ अपने व्यवहार के विषय में एक बार जरूर विचार कर लें, जिससे उस व्यक्ति पर लंबे समय तक प्रभाव बना रहे।
motivational, inspirational life changing
motivational, inspirational life changing


Therefore, it is important that we keep our practice always good. From today, think that every moment and every person in life is important. Always take care of your thinking, dreams and ambition, this is the basis of your future success. Nobody finds something like magic and not just destiny work is systematized. Rather, with constant effort we get to make the conditions according to their own. Next time whenever you visit someone, you should definitely think about your behavior once, so that the person will have long-term effects.

यह तो संभव नहीं कि आप हमेशा अपने प्रयास में सफल ही होंगे, लेकिन फिर भी आपको इस पूर्वाभ्यास का लाभ तो अवश्य मिलेगा। आप महसूस करेंगे कि दैनिक जीवन के व्यवहार की योजना करने से आपके लिए बेहतर विकल्प खुल रहे हैं। यहाँ मैं सफलता का कुछ सूत्र बता रहा हूँ –
It is not possible that you will always be successful in your efforts, but still you will definitely get the benefit of this rehearsal. You will feel that planning the behavior of daily life is opening up better options for you. Here I am telling some form of success –

·  अपने बिल समय पर अदा करें। इसमें किसी प्रकार की देरी न करें।


·  भगवान सदा देख रहा है तथा हमारा ध्यान रखता है। विश्वास रखिए जो भी हो रहा है उसकी इच्छा से अच्छे के लिए ही हो रहा है।
·   अगर कोई देखने वाला न हो तब भी नियमों का पालन करना चाहिए।
·    सुस्त, धूर्त तथा अपराधी प्रवृति के लोगों से बचे।
·   अपने काम करने की जगह को घर की तरह ही आरामदेह   बनाएँ।


·  अपने मालिक तथा दूसरे लोगों के प्रति प्रेम और सम्मान का भाव रखें।
·   किसी भी कीमत पर अपने वादों को पूरा करें।
·  दूसरों के काम में दखल देने के बजाए अपने काम में ध्यान दें।
motivational, inspirational life changing
motivational, inspirational life changing
·        Pay your bills on time. Do not delay in any kind.
·        God is always watching and takes care of us. Believe that whatever is happening is being done only for his good.
·        The rules should be followed even if there is no watch.
·        Survivors of people with dull, cunning and criminal tendencies
·        Make your workplace comfortable as home.
·        Keep a sense of love and respect for your boss and other people.
·        Complete your promises at any cost.
·        Instead of interfering in others' work, pay attention to your work.

अपने सपनों को साकार करने के लिए जीवन के लक्ष्य निर्धारित कीजिए। कुछ अच्छा पाने की आशा में समय बर्बाद करने में कोई लाभ नहीं। जो भी अवसर मिले उसका लाभ उठाएँ। जीवन में जो भी मिले उससे खुश एवं उत्साहित रहें। प्रसन्नता और उत्साह से भरा व्यक्तित्व बेहतर भविष्य की तैयारी है।



Set goals of life to make your dreams come true. There is no benefit in wasting time in hope of finding something good. Take advantage of whatever opportunity you get. Be happy and excited by whatever you have received in life. A person full of happiness and enthusiasm is preparing for a better future.

      प्रसन्नता के लिए दो बातें ध्यान रखें। पहली यह कि उतना ही पैर पसारिए जितनी लंबी चादर हो या यानी उपलब्ध संसाधनों के अंदर ही निर्वाह करें। और अंतिम बात यह कि अपना अपना रोजगार चुनते समय बड़ी सावधानी बरतें। किसी व्यक्ति पर अपने प्रभाव को इंच टेप से नहीं नापा जा सकता, किन्तु हम संपर्क में आने वाले सभी लोगों को कमोबेश प्रभावित तो करते ही हैं।
Keep in mind two things for happiness. First of all, take as much a long sheet as the feet, or that is available inside the available resources. And the last thing is that be careful while choosing your own employment. It can not be measured by an inch tape of its effect on a person, but we are more likely to influence all those who come in contact.
      कभी-कभी यह बात अटपटी लग सकती है किन्तु ध्यान से देखें तो हमारे अपने व्यक्तित्व पर भी माता-पिता, शिक्षक, मित्र आदि कितने ही लोगों का प्रभाव होता है। इसी प्रकार हमारा प्रभाव भी दूसरों पर पड़ता है। अत: सोचिए कि हमारा साधारण व्यवहार कितने लोगों पर असर डालता है। यह आपको सोचना है कि आप अपने व्यवहार से लंबा प्रभाव बनाते हैं अथवा छोटा। आप पर निर्भर करता है कि यह प्रभाव सकारात्मक होता है या नकारात्मक। अपने बोलचाल तथा व्यवहार के प्रति थोड़ा सावधान रहें। सब पर अच्छा प्रभाव डालने की कोशिश करें, इसका लाभ सिर्फ आपको ही नहीं आने वाले पीढ़ियों को भी होगा।
Sometimes this may seem awkward, but if you look carefully, our own personality is influenced by many people, including parents, teachers, friends etc. Similarly, our influence also affects others. So think about how many ordinary people influence our normal behavior. It is up to you to think that you make a long impression with your behavior or small. Depending on you whether this effect is positive or negatively Be careful about your colloquial and behavior. Try to put a good impression on everyone, its benefits will not only benefit you but also generations.
motivational, inspirational life changing
motivational, inspirational life changing

अगर आपको मेरा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तो एवं रिश्तेदारों को अवश्य share करें ताकि वे भी इसका लाभ उठा पाए। अगर आपके पास भी कोई Motivational Article या कोई Thought हो तो आप अपना नाम एवं Photo के साथ मेरे ई-मेल – madanjeet07@gmail.com पर send करें, मैं इसे अपने Blog पर आपके नाम एवं Photo के साथ Publish करुगा। अगर आपके पास कोई सुझाव हो तो Comment Box में comment करें मैं इसे अवश्य ही पालन करूगा।


If you have enjoyed this article of mine, then be sure to share it with your friends and relatives so that they too can take advantage of it. If you have any Motivational Article or any Thought then send it to my e-mail with your name and photo - at madanjeet07@gmail.com, I will publish it on your blog with your name and photo. If you have any suggestions, comment in the Comment box, I will definitely follow it.
 इसे भी पढ़ें ----
v  आत्मीयता बनाएँ रखें ।
v  हम और हमारा परिवार ।
v  अपनी गलती सुधरें ।
v  परीक्षा देना भी एक कला है ।
v  जब मन न हो काम करने का ।
v  जरूरी हैं सम्पूर्ण समर्पण ।
v  अभी नहीं तो कभी नहीं ।
v  मेरा संदेश ।
v  जरा सोंचे ।
v  लोकप्रिए बनने के टिप्स ।
v  परीक्षा को सामान्य ढंग से लें ।
v  भीड़ से अलग बनें ।
v  समय प्रबंधन का क,, ग ।
v  अति महात्वाकांक्षा है हानिकारक ।
v  पढ़ने का तरीका भी है महत्वपूर्ण ।
v  मगर कब मानते हैं हार ज़िंदगी से दीवाने ।
Read also ----
v Keep intimacy.
v We and our family.
v Improve your mistake.
v Examination is also an art.
v When you do not mind working.
v Must have total dedication.
v Now or never.
v My message.
v Just Think.
v Tips for becoming a Famous
v Take the Examination normally.
v Be different from the crowd.
v Time Management A, B, C
v Excessive ambition is harmful.
v The way of reading is also important.
v But when do you defeat defeat?
      YouTube


By: - FACE Classes



5 comments:

  1. प्रसन्नता के लिए दो बातें ध्यान रखें। पहली यह कि उतना ही पैर पसारिए जितनी लंबी चादर हो या यानी उपलब्ध संसाधनों के अंदर ही निर्वाह करें। और अंतिम बात यह कि अपना अपना रोजगार चुनते समय बड़ी सावधानी बरतें। किसी व्यक्ति पर अपने प्रभाव को इंच टेप से नहीं नापा जा सकता, किन्तु हम संपर्क में आने वाले सभी लोगों को कमोबेश प्रभावित तो करते ही हैं।

    I'm impressed with this one.
    Thanks a lot for providing us such an inspirational message time to time.

    ReplyDelete
  2. Thanks you so much

    ReplyDelete
  3. Thank you so much

    ReplyDelete

वर्तमान में जीने की कला सीखें

YouTube वर्तमान में जीने की कला सीखें विगत की चर्चा करते हुए हम प्राय: यह भूल जाते हैं कि अतीत एक स्वपन है। वर्तमान के लिए इस...