Wednesday, May 15, 2019

विजेता बनने के लिए साहस जरूरी


Motivational

विजेता बनने के लिए साहस जरूरी

Courage is needed to become a winner

Courage is needed to become a winner


मनुष्य की यह हार्दिक इच्छा होती है कि जीवन के हर इम्तहान में उसे कामयाबी मिले और वह हमेशा विजेता के खिताब से नवाजा जाता रहे। इसके लिए वह लक्ष्य निर्धारित करके उसी के अनुरूप अपनी योजनाएँ बनाता है लेकिन यह भी सच है कि लक्ष्य हासिल के दौरान उत्पन्न चुनौतियाँ भी मुसकिलें खड़ी करती है। अगर साहस के साथ उनका सामना किया जाए तो सारी योजनाओं पर पानी फिर सकता है। साहस व्यक्तिव का एक महत्वपूर्ण पहलू है। इसी से मनुष्य में निर्भयता एवं सहनशीलता जैसे अनमोल गुणों का संचार होता है। कामयाबी के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति सबसे पहला गुण है और उस गुण को नयी दिशा देने का काम करता है साहस हर तरह के जोखिम एवं चुनौतियों से निबटने के लिए जरूरी है कि साहस एवं आत्मविसवास को अपना सहयोगी बनाया जाए। खुद में आत्म-रक्षा का जज्बा पैदा करके आप सिर्फ खुद की राह आसान बनाते हैं बल्कि दूसरों के लिए प्रेरणास्त्रोत भी बनते है। कुछ तो जन्मजात साहसी प्रवृति के होते है, लेकिन बहुतेरों में यह गुण समय के साथ-साथ विकसित होता है। लोग अपने दैनिक जीवन में बदलाव लाएँ तथा इस दृष्टिकोण से कुछ उपायों को आज़माएँ भी।

Courage is needed to become a winner


It is a heartfelt desire for man to achieve success in every test of life and he always gets the winner's title. For this, he sets his goals according to his own plans, but it is also true that the challenges created during the goal are also created by Muslims. If they are not faced with courage, then they can water all the plans. Courage is an important aspect of a person. This is the communication between the precious qualities like fearlessness and tolerance in man. Strong will for success is the first quality and works to give new direction to that quality 'courage'. To deal with all types of risks and challenges, it is important to make courage and self-reliance your partner. By creating self-defense in yourself, you not only make your own path easier but also motivation for others. Some are of innate courageous tendencies, but in many of them this quality develops over time. Make people change their daily lives and try some ideas from this perspective.
 
Courage is needed to become a winner

Courage is needed to become a winner

अपनी प्रेरणास्त्रोत ढूंढें :-    समाज में विपरीत परिस्थितियों से जूझकर सफल होने वाले व्यक्तियों की कोई कमी नहीं है। इनमें से किसी एक या एकाधिक व्यक्तियों को आप अपना प्रेरणास्त्रोत बना सकते है। ऐसा कोई इतिहास पुरूष हो सकता है या फिल्मों में इस तरह के कारनामा करने वाले व्यक्तित्व या अद्भूत काम करके खबरों में आने वाले लोग। इनके प्रेरणास्त्रोत कार्यों से आप अपने मनोबल को मजबूती प्रदान कर सकते है। आपकी यह प्रेरणा ही किसी भी तरह की चुनौतियों से सफलतापूर्वक जूझने में सहायता प्रदान करती हैं। जब भी किसी चुनौती से आपका सामना हो, तो ऐसे व्यक्तियों को ध्यान में रखकर सोचे कि जब वे ऐसा कर सकते हैं, तो मैं क्यों नहीं?’ ऐसा करने से ही मन में आशावादी दृष्टिकोण बनता है और मंजिल की तरफ कदम बढ़ाना सहज हो पाता है।

Courage is needed to become a winner

Courage is needed to become a winner



Find your inspiration:- There is no shortage of people who are successful in fighting the opposite conditions in society. You can make your inspiration to any one or more of these individuals. Such history can be a male or a person who has been doing such works in movies or people who came to the news by doing wonderful work. With their inspiration, you can strengthen your morale. Your motivation is to help you successfully deal with any kind of challenges. Whenever you face any challenge, keep such people in mind, thinking, 'Why can not I, when they can do this?' By doing this, there is an optimistic outlook in the mind and it is easy to step up towards the floor Finds


सकारात्मक सोच जरूरी :- यह सही है कि हमारे व्यक्तिव पर सबसे ज्यादा असर हमारी संगति एवं आस-पास रहने वाले लोगों की आदतों व व्यवहारों का पड़ता है। अत: ऐसे लोगों से ही मार्गदर्शन लेना चाहिए जिनकी सोच सकारात्मक हो और उनके विचार प्रोत्साहित करने वाले हों। ऐसे ही सहयोगियों के निरंतर संपर्क में रहने से आपकों असीम मानसिक शक्ति एवं समर्थन मिलती है जो आपके लक्ष्य को आसान बनाती है।

Courage is needed to become a winner

Courage is needed to become a winner


Positive thinking is important:- It is true that the most impact on our person is the habits and behaviors of our people and the people living near it. Therefore, should be guided by such people whose thinking is positive and their thoughts are encouraging. Being in constant contact with such partners helps you with immense mental strength and support that makes your goal easier.

आध्यात्मिक क्षमता विकसित करें :- मनोवैज्ञानिकों की राय में आध्यात्मिक क्षमता के विकास से मनुष्य के व्यक्तित्व में निखार आता है। आत्मविश्वास, निडरता, सहनशीलता और धैर्य जैसे गुणों में समृद्धी आती है। इसके लिए अपने अनुकूल योग एवं ध्यान का सहारा लें। सफल एवं महान व्यक्तियों की उक्तियों, कहावतों व पारंपरिक विश्वासों को सिरे से नजरअंदाज न करें। समुचित योग एवं ध्यान के लिए कुछ समय जरूर निकालें। प्रेरित करने वाले उक्तियों को अध्ययन कक्ष, शयनकक्ष व स्नानागार के दीवारों पर चिपका दें। ऐसा करने से आपकी नजर हमेशा इन पर पड़ेगी जो आपके लिए संजीवनी का काम करेगा।

Courage is needed to become a winner

Courage is needed to become a winner


Develop spiritual abilities:- In the opinion of psychologists, the development of spiritual ability brings glory to the personality of man. Prosperity comes in such qualities as self-confidence, fearlessness, tolerance and patience. Support your favorable yoga and meditation for this. Do not ignore the sayings and traditions of successes and noble people by uttering the proverbs, proverbs and traditional beliefs. Take some time for proper yoga and meditation. Paste the motivating speeches on the walls of the study room, bedroom and bathroom. Doing so will always keep an eye on you, who will work for you.


शारीरिक व्यायाम को महत्व दें :- शारीरिक व्यायाम से मन व शरीर ताजा, स्वस्थ एवं आलस्यहीन बनता है। कई अवसरों पर व्यक्ति के सम्मुख उत्पन्न चुनौतियों से जुझने के लिए शारीरिक शक्ति का इस्तेमाल अनिवार्य हो जाता है। शारीरिक व्यायाम न सिर्फ ऐसी चुनौतियों से निपटने के लिए आसान बनाता है बल्कि शरीर में पर्याप्त ऊर्जा के सतत प्रवाह को भी कायम रखता है।

Courage is needed to become a winner

Courage is needed to become a winner


Import physical exercise:- Physical exercises make the mind and body fresh, healthy and lazy. On many occasions the use of physical power becomes compulsory to combine the challenges faced by the person. Physical exercise not only makes it easy to deal with such challenges, but also maintains the continuous flow of sufficient energy in the body.


हीनभावना त्याग दें :- हीनभावना चुनौतियों से निपटने में सबसे बड़ी बाधा है। तमाम विषम परिस्थितियों से निकालने के लिए सकारात्मक एवं आशावादी रवैया जरूरी है। निराशावादी व नकारात्मक दृष्टिकोण मनोबल को कमजोर बनाती है। साहसी बनकर ही मनोबल को क्षीण करने वाले कुप्रवृतियों से बचाया जा सकता है।

Discard inferiority:- Deprivation is the biggest obstacle in dealing with challenges. Positive and optimistic attitude is required to remove it from all odd conditions. Pessimistic and negative attitudes weaken morale. Becoming courageous can save you from the maladies that weaken morale.



      जीवन का वास्तविक आनंद तो जोखिमों व चुनौतियों से लड़कर विजेता बनने में है। आपने जो लक्ष्य तय किए है उसे हर हाल में पाने के लिए अपनी कमजोरियों पर विजय पाना ही होगा। अपने आप को कारगर उपायों से महफूज न रखें, जो कि लक्ष्य को पाने के लिए प्रेरित करते हैं। मनोबल बढ़ाएँ तथा आशावादी दृष्टिकोण का संचार करें।  
     The real enjoyment of life is to fight the risks and challenges and to become the winner. To achieve the goals you have set, you have to overcome your weaknesses. Do not keep yourself safe from effective measures, which inspire you to achieve the goal. Increase morale and communicate optimistic approach.
अगर आपको मेरा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तो एवं रिश्तेदारों को अवश्य share करें ताकि वे भी इसका लाभ उठा पाए। अगर आपके पास भी कोई Motivational Article या कोई Thought हो तो आप अपना नाम एवं Photo के साथ मेरे ई-मेल – madanjeet07@gmail.com पर send करें, मैं इसे अपने Blog पर आपके नाम एवं Photo के साथ Publish करुगा। अगर आपके पास कोई सुझाव हो तो Comment Box में comment करें मैं इसे अवश्य ही पालन करूगा।
If you have enjoyed this article of mine, then be sure to share it with your friends and relatives so that they too can take advantage of it. If you have any Motivational Article or any Thought then send it to my e-mail with your name and photo - at madanjeet07@gmail.com, I will publish it on your blog with your name and photo. If you have any suggestions, comment in the Comment box, I will definitely follow it.
 इसे भी पढ़ें ----
v  आत्मीयता बनाएँ रखें ।
v  हम और हमारा परिवार ।

v  अपनी गलती सुधरें ।
v  परीक्षा देना भी एक कला है ।
v  जब मन न हो काम करने का ।
v  जरूरी हैं सम्पूर्ण समर्पण ।
v  अभी नहीं तो कभी नहीं ।
v  मेरा संदेश ।
v  जरा सोंचे ।
v  लोकप्रिए बनने के टिप्स ।

v  परीक्षा को सामान्य ढंग से लें ।
v  भीड़ से अलग बनें ।
v  समय प्रबंधन का क,, ग ।
v  अति महात्वाकांक्षा है हानिकारक ।
v  पढ़ने का तरीका भी है महत्वपूर्ण ।
v  मगर कब मानते हैं हार ज़िंदगी से दीवाने ।
v हर पल हर व्यक्ति महत्वपूर्ण

Read also ----
v Keep intimacy.
v We and our family.
v Improve your mistake.
v Examination is also an art.
v When you do not mind working.
v Must have total dedication.
v Now or never.

v My message.
v Just Think.
v Tips for becoming a Famous
v Take the Examination normally.
v Be different from the crowd.
v Time Management A, B, C
v Excessive ambition is harmful.
v The way of reading is also important.
v But when do you defeat defeat?
v Every person every moment is important
By: - FACE Classes




1 comment:

वर्तमान में जीने की कला सीखें

YouTube वर्तमान में जीने की कला सीखें विगत की चर्चा करते हुए हम प्राय: यह भूल जाते हैं कि अतीत एक स्वपन है। वर्तमान के लिए इस...