Sunday, April 28, 2019

मगर कब मानते हैं ज़िंदगी से हार दीवाने




My YouTube Channel

मगर कब मानते हैं ज़िंदगी से हार दीवाने 

मगर ज़िंदगी से हार कब मानते है दीवाने
मगर ज़िंदगी से हार कब मानते है दीवाने 
वर्तमान सामाजिक परिस्थितियाँ अत्यंत चुनौतीपूर्ण हो चली है। जीवन पहले की अपेक्षा दिन-प्रतिदिन और जटिल होता चला जा रहा है, लेकिन विपरीत परिस्थितियों में खूद को साबित करना ही मनुष्य होने के अर्थ को चरितार्थ करता है। किसी शायर ने क्या खूब कहा है - 
"ऐ गमे दौरा मुझसे न उलझ ,
मैंने हर दौर में जीने की कसम खाई है।" 
Current social conditions have become extremely challenging. Life is going to be more complicated than day-to-day and complicated, but proving Khood in the opposite conditions only makes the meaning of being a man. What a shayar has said –
                
"Aye Gme Do not tangled me,
I have vowed to live every round. " 
 
दौर चाहे कितना भी कठिन और मुश्किलों से भरा क्यों न हो अगर इंसान के अंदर उससे जूझने का बुलंद हौसला व आत्मविश्वास हो तो वह हरेक परिस्थिति में अपने बुलंदियों का झण्डा गाड़ सकता है।

Whether the round is full of difficult and difficulties, if there is a strong confidence and self-confidence in the person, then he can swing the flag of his ambitions in every situation.
मौलिकता से जीवन को सरल और सुगम बनाया जा सकता है लेकिन आज चारों ओर एक प्रतिलिपि बनने की होड़ से चल पड़ी है। प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी की तरह बनना चाहता है और प्रतिलिपि बनने के चक्कर में खुद के व्यक्तित्व का विलोप हो रहा है, इसलिए ऐसी प्रवृति से भरसक बचना चाहिए और खुद के गुणों को पहचानते हुए विकास करना चाहिए। इस दुनिया में उन्हीं को सफलता मिलती है जो मौलिक होने के जिद पर अड़े रहते है। 

Life can be made simple and easy with originality, but today it is running around to compete with a copy. Every person wants to be like someone else and in order to become a copy, the personality of one's personality is disappearing, therefore it should be avoided by such a tendency and should develop and recognize its own qualities. In this world, they get success that stuck on the insistence of being original.




दृढ़ निश्चय, लगन, कड़ी मेहनत के साथ हर काम आसान हो जाता है। याद रखें कि जीवन के हर क्षेत्र के बारे में एक सकारात्मक सोच अपनाकर ही सफलता के नजदीक पहुँचा जा सकता है। किसी भी काम को बार-बार दृढ़ता के साथ करते रहना चाहिए। हो सकता है कि प्रारम्भ में कुछ असफलता मिले लेकिन इस तरह के काम से ही एक दिन सफलता मिलती है। शुभ काम का आरम्भ तुरंत करना चाहिए। अभी इसी समय यह सफलतम व्यक्ति का आदर्श वाक्य है। यह आदर्श व्यक्ति को विनाश से बचा सकता है। 

With firm determination, passion, hard work, every job becomes easy. Remember that by adopting a positive thinking about every field of life, it can only be reached near success. Should do any work with perseverance repeatedly. There may be some failures in the beginning but such work only gets success one day. Auspicious work should be started immediately. Right now, this is the motto of the successful person. This can save the ideal person from destruction.

काम को भविष्य के लिए टालने से बढ़कर भ्रांत एवं घातक विचार अन्य कोई नहीं। इसलिए ज्यों ही काम का विचार आए त्यों ही काम शुरू कर दें और अपनी समस्त सामर्थ्य लगाकर उसे प्राप्त करने की कोशिश करनी चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का एक अतीत होता है और एक वर्तमान, अतीत के घटनाओं से केवल सबक लेना चाहिए  उसे वर्तमान पर हावी कभी मत होने दें क्योंकि वर्तमान ही आपके भविष्य का निर्माण करता है, अतीत नहीं।

Increasing work from avoiding future will lead to confusing and deadly thoughts. Therefore, as soon as the thought of work comes, start the work and try to achieve it by putting all your strengths. Every person has a past of life and should take lessons only from the events of the present, past, never allow him to dominate the present because the present creates your future, not the past.

सदैव याद रखना चाहिए हम जिस समाज में रहते हैं वहाँ विभिन्न प्रकार के लोग रहते हैं । उनके नजरिए में विभिन्नता होना स्वाभाविक है इसलिए ज्यादा मतभेदों में न उलझकर हमें अपने कर्म के पक्ष पर ज्यादा ज़ोर डालना चाहिए। यह दुनिया उन्हीं लोगों को याद रखती हैं जिंहोने अपने सपनों को अपने कर्म में ढालकर दुनिया और समाज को एक नया रास्ता दिखलाया। 



Always remember there are different types of people living in the society we live in. In their attitudes, it is natural to differ, therefore, we should emphasize more on the side of our karma by not engaging in more differences. This world remembers those people who have shaped their dreams into their work and showed a new way to the world and society.

अपने कार्य को लेकर अपने अंदर एक वृहद दृष्टिकोण का निर्माण करना चाहिए। सिर्फ मुझे मिले, सिर्फ मेरा भला हो, इस तरह का दृष्टिकोण कहीं न कहीं हमें सीमित करके हमारे अंदर के अपार क्षमताओं को नष्ट कर देता है। सम्पूर्ण श्रद्धा, अटूट निष्ठा, दृढ़ संकल्प से जो अपने लक्ष्य के प्राप्ति के लिए जुटता है उसके संकल्प से ही उसकी तमाम शक्तियाँ संगठित होकर कार्य में नियोजित हो जाती है। वह कभी पीठ नहीं दिखाता, आगे ही बढ़ता रहता है। उसका प्रत्येक पल उन्नति की ओर अग्रसर होता रहता है। 

You should build a broader perspective within yourself by taking your work. Just get me, just my best, this kind of approach destroys our immense potential within us by limiting it somewhere. With the complete devotion, unwaverful allegiance, determination, which gets its goal to achieve its goal, all his powers are organized and are employed in the work. She never shows a back, she keeps on moving forward. Every moment of his progress continues towards progress.

जहां प्रेम है वहाँ घृणा टिक ही नहीं सकती। जहाँ उत्साह व साहस है, वहाँ चिंता ठहर ही नहीं सकती। मन को शुष्क करने वाले, उसकी प्रसन्नता के रस का शोषण करने वाले भावों से सतर्क रहना चाहिए। उन्हें अपने मन में कदापि न घर करने दें। 

Where there is love there can not be hatred. Where there is enthusiasm and courage, anxiety can not stop there. The person who is drying his mind, should be cautious with the expressions exploiting the juice of his happiness. Do not let them stay home in your mind. 

याद रखे शायर वामिक जौनपूरी का शेर - 
ये सैलाबे गम ये तूफाने हवादीस और यह नाकामी,मगर कब मानते है ज़िंदगी से हार दीवाने।
 यदि आपको मेरा यह मगर कब मानते है ज़िंदगी से हार दीवाने।” पर Motivational Article पसंद आया हो या अच्छा लगा हो तो इसे जरूर Like और Share करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस Article को पढ़के जीवन में सफल होने का गुण सीख सके। साथ ही आप Comment Box में Comment जरूर करे और अपनी राय दें ताकि मैं इसे अपने अगले Article में लागू कर सकु और ई-मेल Subscription को भी Activate करे ताकि मेरा Article आप तक पहुँच सके।
इन्हें भी पढ़े :-
1. आत्मीयता बनाए रखेँ |
2. हम और हमारा परिवार
3. अपनी गलती सुधारें । 
4. परीक्षा देना भी एक कला है।
5. जब मन न हो काम करने का। 
6. जरूरी है सम्पूर्ण समर्पण
7. अभी नहीं तो कभी नहीं
8. मेरा संदेश
9. लोकप्रिए बनने के टिप्स
10. परीक्षा को सामान्य ढंग से लें 
11. भीड़ से अलग बनें |
12. समय प्रबंधन का क
13. अति महत्वाकांक्षा है हानिकारक
14. पढ़ने का तरीका भी है महत्वपूर्ण


15. जरा सोचें
16. सफलता 
 


8 comments:

वर्तमान में जीने की कला सीखें

YouTube वर्तमान में जीने की कला सीखें विगत की चर्चा करते हुए हम प्राय: यह भूल जाते हैं कि अतीत एक स्वपन है। वर्तमान के लिए इस...